करनाल में गरजे भूपेंद्र हुड्डा, बोले- प्रदेश में बनेगी कांग्रेस सरकार, बीजेपी ने युवाओं के साथ किया भद्दा मजाक - Bhupinder Hooda in Karnal (2024)

करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में करनाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान हुड्डा ने कांग्रेस में एकजुटता की भी बात कही. वहीं, सम्मेलन में पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने दूरी बनाए रखी. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से कुलदीप शर्मा नाराज चल रहे हैं. हुड्डा से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई फूट नहीं है. उन्होंने कहा कि वो गन्नौर के विधायक हैं. जब सोनीपत कार्यक्रम होगा तो वो आएंगे.

'प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार': हरियाणा में शून्य से पांच सीटों पर पहुंची कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है, ताकि ये माहौल विधानसभा चुनावों तक बना रहे. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि करनाल हरियाणा का दिल है, मेरा भी करनाल से विशेष लगाव है. हम भले ही करनाल से नहीं जीते, लेकिन हरियाणा में हमारा अच्छा प्रदर्शन रहा है. आगामी सरकार कांग्रेस की सरकार है. हमारे कार्यकर्ता मजबूत हैं, हमारे कार्यकर्ता मजबूती से अपनी बात बताएंगे.

सीएम को हुड्डा ने दिया जवाब: जब हुड्डा से पूछा गया कि टिकट वितरण को लेकर कुमारी शैलजा कई सवाल उठा रही हैं, उस सवाल का जवाब देने से वो बचते हुए नजर आए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में INDI गठबंधन का सबसे ज्यादा वोट शेयर है. हमारा संतोषजनक रिजल्ट रहा है. CM नायब सैनी की तरफ से जो बार-बार कहा जाता है कि कांग्रेस की तरफ से झूठ फैलाया गया कि बीजेपी की सरकार आएगी तो संविधान खत्म कर दिया जाएगा. इस पर हुड्डा ने कहा कि ये हम नहीं कहते थे, बल्कि ये बीजेपी के उम्मीदवार बोलते थे.

अग्निवीर योजना पर बोले हुड्डा: इसके अलावा, हुड्डा ने अग्निवीर योजना को युवाओं के साथ भद्दा मजाक करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने युवाओं के साथ मजाक भद्दा मजाक किया है. उनका कहना था कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जिसमें चार साल की सेना सेवा के बाद उन्हें वापस भेज दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा CM को भा गई "मेलोडी"...PM मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो किया रीपोस्ट - Haryana CM Reposted Melodi Video

ये भी पढ़ें: राव दान सिंह पर जमकर बरसीं किरण चौधरी, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा जोरदार निशाना, बोलीं- 'कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री पद की दावेदार तो मैं दूंगी साथ' - Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda

करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में करनाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान हुड्डा ने कांग्रेस में एकजुटता की भी बात कही. वहीं, सम्मेलन में पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने दूरी बनाए रखी. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से कुलदीप शर्मा नाराज चल रहे हैं. हुड्डा से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई फूट नहीं है. उन्होंने कहा कि वो गन्नौर के विधायक हैं. जब सोनीपत कार्यक्रम होगा तो वो आएंगे.

'प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार': हरियाणा में शून्य से पांच सीटों पर पहुंची कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है, ताकि ये माहौल विधानसभा चुनावों तक बना रहे. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि करनाल हरियाणा का दिल है, मेरा भी करनाल से विशेष लगाव है. हम भले ही करनाल से नहीं जीते, लेकिन हरियाणा में हमारा अच्छा प्रदर्शन रहा है. आगामी सरकार कांग्रेस की सरकार है. हमारे कार्यकर्ता मजबूत हैं, हमारे कार्यकर्ता मजबूती से अपनी बात बताएंगे.

सीएम को हुड्डा ने दिया जवाब: जब हुड्डा से पूछा गया कि टिकट वितरण को लेकर कुमारी शैलजा कई सवाल उठा रही हैं, उस सवाल का जवाब देने से वो बचते हुए नजर आए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में INDI गठबंधन का सबसे ज्यादा वोट शेयर है. हमारा संतोषजनक रिजल्ट रहा है. CM नायब सैनी की तरफ से जो बार-बार कहा जाता है कि कांग्रेस की तरफ से झूठ फैलाया गया कि बीजेपी की सरकार आएगी तो संविधान खत्म कर दिया जाएगा. इस पर हुड्डा ने कहा कि ये हम नहीं कहते थे, बल्कि ये बीजेपी के उम्मीदवार बोलते थे.

अग्निवीर योजना पर बोले हुड्डा: इसके अलावा, हुड्डा ने अग्निवीर योजना को युवाओं के साथ भद्दा मजाक करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने युवाओं के साथ मजाक भद्दा मजाक किया है. उनका कहना था कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जिसमें चार साल की सेना सेवा के बाद उन्हें वापस भेज दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा CM को भा गई "मेलोडी"...PM मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो किया रीपोस्ट - Haryana CM Reposted Melodi Video

ये भी पढ़ें: राव दान सिंह पर जमकर बरसीं किरण चौधरी, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा जोरदार निशाना, बोलीं- 'कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री पद की दावेदार तो मैं दूंगी साथ' - Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda

करनाल में गरजे भूपेंद्र हुड्डा, बोले- प्रदेश में बनेगी कांग्रेस सरकार, बीजेपी ने युवाओं के साथ किया भद्दा मजाक - Bhupinder Hooda in Karnal (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Duncan Muller

Last Updated:

Views: 6285

Rating: 4.9 / 5 (79 voted)

Reviews: 94% of readers found this page helpful

Author information

Name: Duncan Muller

Birthday: 1997-01-13

Address: Apt. 505 914 Phillip Crossroad, O'Konborough, NV 62411

Phone: +8555305800947

Job: Construction Agent

Hobby: Shopping, Table tennis, Snowboarding, Rafting, Motor sports, Homebrewing, Taxidermy

Introduction: My name is Duncan Muller, I am a enchanting, good, gentle, modern, tasty, nice, elegant person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.